
- टुंडी
टुण्डी +2 उच्च विद्यालय के मैदान में 19 जनवरी से हो रहें टुडी प्रीमियर लीग का प्रथम सेमीफाइनल मैच का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम प्रतियोगिता मैच में हैवी 11 गोविंदपुर ने जेस्टिमा चैलेंजर्स को 13 रनों से हराकर फाइनल प्रतियोगिता में स्थान को सुरक्षित किया।टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करते हुए हैवी 11 गोविन्दपुर ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट को क्षति करके 102 रन बनाएं, जवाब में जेस्टिमा चैलेंजर्स ने 6 विकेट नुकसान करके 89 रन पर ही ढेर हों गया।
हैवी 11 गोविन्दपुर की ओर से सैम ने 64 रन सर्वाधिक बनाएं और जेस्टिमा चैलेंजर्स की ओर से सर्वाधिक 60 रन बलराम ने बनाया तथा असलम ने तीन विकेट लिए। टुडी प्रीमियर लीग का द्वितीय सेमीफाइनल मैच का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया दूसरे मैच में टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करते हुए एएसएस स्टार 11 गुलियाडीह ने टुंडी सुपर किंग को 32 रन से हराया।
सर्वप्रथम बल्लेबाजी करते हुए एएसएस स्टार 11 गुलियाडीह ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाएं जवाब में टुंडी सुपर किंग्स ने 8 विकेट खोकर 83 रन पर ही ढेर हो गया। एएसएस स्टार 11 गुलियाडीह की ओर से उत्तम सिंह ने 66 रन सर्वाधिक बनाएं तथा एक विकेट भी लिया और टुडी सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक 31 रन सावन ने बनाया। निर्णायक की भूमिका में मनोज कुशवाहा एवं रंजीत तिवारी रहे।
इस टूर्नामेंट के पदेन अधिकारी इस प्रकार हैं:-
अध्यक्ष: कुन्दन सिंह
उपाध्यक्ष: राम चरन भारती
सचिव: प्रज्ञा भूषण जायसवाल उर्फ सूरज जायसवाल
उप सचिव: विजय कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष: बिजेंद्र सोनी
उप कोषाध्यक्ष: पंकज मोदक
इस टूर्नामेंट के सक्रिय सदस्य में अमित कुमार सोनी, सूरज सिंह, विक्की चौधरी, मनीष स्वर्णकार, महावीर सिंह, जयश्री, सागर,महेश स्वर्णकार, भगत सिंह आदि है। इस कमिटी के संयोजकों में मनोज कुमार पाठक, नवीन चन्द्र सिंह, मनोज कुशवाहा, रंजीत तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, रवि शेखर सिंह, अनूप चौधरी, बॉबी सर, रामा-शंकर पाण्डेय, विवेक सोनार, संतोष कुशवाहा, विकाश सिंह, रामदेव बास्की इत्यादि शामिल है।