Crime NewsShort News
टुंडी में आदिवासी महिला की चाकू घोंपकर किया घायल गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफ़र
- टुंडी
टुंडी प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी में सिंन्दूवारीटांड गांव के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या करने के नीयत से आदिवासी महिला पर लगातार चार बार चाकू घोंपकर घायल कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही टुंडी के प्रभारी थानेदार साजिद अंसारी घटना पर पहुंचे और घायल महिला को गंभीर हालत देखकर एस एन एम एम सी एच धनबाद रेफ़र कर दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी के सिंन्दुवारीटांड गांव निवासी श्रीमती मोती हांसदा पति रामलाल हांसदा उम्र करीब 40 बर्ष आज बुधवार हटिया से वापस अपने घर जाने के क्रम में घात लगाए हमलावरों ने चाकू से लगातार हमला कर लहूलुहान कर दिया।
खबर मिलते ही टुंडी के प्रभारी थानेदार साजिद अंसारी घटनास्थल पहुंच कर घायल को धनबाद भेज दिया है और घायल मोती हांसदा ख़तरे से बाहर बतायी जाती है आगे की कारवाई में पुलिस जुट गई है समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुआ है।