टुंडी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की उमड़ी भीड़ विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो हुए शामिल
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संचालित होने से लोगों की उम्मीद से अधिक भीड़ देखी जा रही है.
सुबह से ही लोग अपनी समस्याओं को लेकर विभिन्न स्टालों पर कतारबद्ध होकर अपना आवेदन जमा कर स्वीकृति पत्र ले रहे हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार झारखंड सरकार द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जाताखूंटी पंचायत सचिवालय के बगल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन टुंडी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद टुंडी प्रमुख मालती मरांडी की संयुक्त उपस्थित में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। प्रतिदिन की तरह आज़ भी शिविर में जनसैलाब उमड़ा और लोग विभिन्न स्टालों पर कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर अपनी जनसमस्याओं को सरकार के समक्ष आवेदन जमा किया जहां कई आवेदनों पर ऑन द स्पॉट मंजूरी दी गई। आज़ भी कल्याण मंच की ओर से दर्जनों छात्राओं को साइकिल वितरण कर कीर्तिमान स्थापित किया गया वहीं जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया साथ ही सर्वजन पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई।
मनरेगा के द्वारा जॉब कार्ड, स्वयं सहायता समूह के दीदियों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया इसके अलावा वन विभाग टुंडी ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर सैकड़ों पौधों का वितरण कर अपने आप में मिशाल कायम किया। कार्यक्रम में चूंकि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो हैदराबाद के दौरे पर रहने के कारण उनके प्रतिनिधि बसंत महतो ने इस शिविर में भाग लिया और सरकार द्वारा दिया जाने वाला परिसंपत्तियों सहित सभी तरह के योजनाओं से शिविर में आयें लोगों को भरपूर लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाया। मौके पर टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम,बीईईओ मूरत महतो,बी पी आर ओ बबलेश शाह, गौरीशंकर, अल्ताफ अंसारी,अजीत किस्कू, सज्जाद अंसारी समेत सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।