टुंडी में लोकतंत्र के महापर्व पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया वोट प्रतिशत में भारी वृद्धि
- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड में लोकतंत्र के महापर्व आसन्न विधानसभा चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी प्रखंड के लगभग हर बूथों में मतदाताओं की लंबी कतार देखते बनता था पुरुष एवं महिलाओं ने इस बार दिए गए स्लोगन पहले मतदान फिर जलपान का शत प्रतिशत पालन किया है पुरूष तो क्या महिलाएं भी मतदान करने के लिए अहले सुबह मतदान केंद्र पहुंच चुकी थी। एवं इस बार के चुनाव में खासकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही थी टुण्डी प्रखंड के ठेठाटांड, पूर्णाडीह,कोल्हर,मंझिलाडीह, टुंडी ,कमारडीह, लछुरायडीह,कोपली, करमाटांड,बदरचुआं, रतनपुर,जियाजोरी, समेत सभी बूथों में मतदाताओं की अच्छी खासी मतदान करने में रुचि देखीं गई।
मतदाता बाबा मनीर मस्तान, पूर्व मुखिया अनवर अंसारी,असद कलीम,कमारडीह के पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद अंसारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर सुबह से ही बुजुर्ग एवं असहाय मतदाताओं को मदद करते देखे गए।टुण्डी प्रखंड में इस बर्ष लोकतंत्र के महापर्व आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है समाचार लिखे जाने तक करीब 72% मतदान होने की समाचार प्राप्त हुआ है चुनाव संपन्न होते हैं राजनीति में रूचि रखने वालों में जोड़ तोड़ एवं अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में अच्छे परिणाम का आकलन करना प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल ऐसे लोगों को मतगणना तक सब्र करने की जरूरत है साथ ही सभी प्रत्याशियों की भी धड़कने तेज हो गया है मतगणना की तिथि 23 नवंबर सुनिश्चित किया गया है ।