Short News
टुंडी में हाथी कोरीडोर का निर्माण एवं मुआवजा राशि में बढ़ोतरी करें सरकार – टुंडी विधायक
- टुंडी
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान आसन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि घने जंगल एवं पहाड़ियों के बीच बसे टुंडी प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं जहां बराबर जंगली हाथियों का आगमन होते रहता है
हाथी के आते ही आदिवासियों का मिट्टी के घरों को ध्वस्त कर दिया जाता है एवं रखें अनाजों को खा जाता है जिससे लोगों को भारी संकटों से जुझना पड़ता है जब इसकी सूचना वन विभाग या फिर अंचल कार्यालय को दिया जाता है तो जांच प्रक्रिया में साल दो साल का समय लग जाता है एवं मुआवजा राशि के तौर पर मात्र 1000/1500 ही पीड़ित परिवारों को मिलता है जिससे लोगों के समक्ष विकट परिस्थितियां पैदा हो जाती है इसलिए टुंडी में हाथी कोरीडोर का निर्माण किया जाए साथ ही चौबीस घंटे के अंदर पीड़ितों को राशि में बढ़ोतरी कर भुगतान करें सरकार ताकि पीड़ित परिवारों को राहत मिले और जीवन यापन करने में सहायक सिद्ध हो।