टुंडी न्यूज
टुंडी यज्ञ समिति के प्रांगण में हरिओम सेवा संस्था के सदस्य अमित सूंडा ने किया मां पार्वती एवं भगवान श्री गणेश का मूर्ति दान

- टुंडी/ धनबाद
टुंडी मुख्यालय से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित भुरसाबांक यज्ञ स्थल के शिव मंदिर के प्रांगण में मां पार्वती एवं भगवान श्री गणेश का मूर्ति का दान करने पहुंचे मोहित लता सूंडा उनके पुत्र अमित सूंडा एवं कोमल कुमारी सूंडा।
धनबाद जिला के टुंडी में हरिओम सेवा संस्था के मीडिया प्रभारी सह समाजसेवी शीतल दत्ता के पहल पर मां पार्वती एवं भगवान श्री गणेश का मूर्ति का दान दिया गया। टुंडी के शिव मंदिर में मां पार्वती एवं भगवान श्री गणेश का मूर्ति लग जानें से वहा के लोगों में उत्सव का माहौल है।
मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सह सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक पाठक, टुंडी यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुन्दन सिंह, रतिलाल चौधरी,अमरनाथ गोस्वामी इत्यादि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।।