Short News
टुंडी रतनपुर के पूर्व मुखिया पत्नी की निधन, क्षेत्रों में शौक़ की लहर
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया स्व हरिप्रसाद की धर्मपत्नी सरस्वती देवी का निधन सोमवार जन्माष्टमी के दिन सुबह 11:45 बजे हो गया।
सरस्वती देवी पिछले कुछ महीनों से बिमार चल रही थी एवं एस एन एम एम धनबाद में अपनी इलाज करा रहीं थीं उन्होंने जन्माष्टमी दिन अंतिम सांसें लीं और परलोक सिधार गई उनकी उम्र करीब 75 बर्ष था व्यवहार से काफी कुशल एवं मृदुभाषी थी जिसकी चर्चा आज़ भी गांव के लोग करते हैं अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री समेत नाती पौता छोड़कर गई।
निधन की खबर से पूरा टुंडी में शौक़ की लहर दौड़ पड़ी। इनके निधन की खबर पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल पाण्डेय, अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय, संजीव कुमार मिश्रा, बद्री प्रसाद चौधरी, समाजसेवी भागीरथ चौधरी समेत कई लोगों ने इनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थनाएं किया है।