टुंडी न्यूजShort News
टुंडी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने पांच नामों का प्रस्ताव प्रदेश कमिटी को सौंपा
- टुंडी
टुंडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज गुरुवार को होमियो मेडिकल परिसर में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो एवं कमलेश जी के निर्देशानुसार टुंडी प्रखंड कांग्रेस प्रभारी मोईन अंसारी एवं अनिल साव की उपस्थिति में इस बार टुंडी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उतारने पर विशेष विचार-विमर्श करते हुए पांच नामों का प्रस्ताव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रेषित किया गया।
प्रस्तावित सूची में शंकर प्रजापति,असद कलीम,रमन कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार जायसवाल,निशा सिंह।आज की बैठक की अध्यक्षता टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कुमार मोदक ने किया। मौके पर मोहम्मद अकीब जावेद, प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार मोदक,बसारत अंसारी, श्रीकांत मोदक, समेत कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।