टुंडी विधायक के प्रति आस्था जताते हुए सैकड़ों युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया माला पहनाकर विधायक द्वारा किया गया स्वागत
- टुंडी
टुंडी विधानसभा अन्तर्गत पूर्वी टुंडी के चुरूरियां पंचायत के ग्राम चुरूरियां के क़रीब सैकड़ों कार्यकर्ता आज़ गुरुवार को दूसरे दलों को त्याग कर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रति आस्था जताते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया।
सभी कार्यकर्ताओं को विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ के युवा कल के भविष्य हैं तथा युवाओं की सोच रखने वाले झारखंड में एक मात्र वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है आगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनहित में सभी मूलभूत समस्याओं का निष्पादन करने का काम किया जायेगा।
गांव की समस्याओं का हल करना मेरा पहला और विशेष प्राथमिकता के दायरे में से हैं। मौके पर पूर्वी टुंडी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू, रामचन्द्र मुर्मू,प्रभू हेंब्रम,अजीत मिश्रा, सनातन हेंब्रम,मो रफीक अंसारी, विष्णु चार, संजय चार, प्रदीप दां, संतोष चार, सीताराम दां, बबलू तुरी,उमेश तुरी, सम्पूर्ण दां,मंतोष चार, उज्जवल दां, विजय दां,जीतन चार,दियास चार, अंकित दां, पंकज दां, राहुल रक्षित, विक्रम चार,वजेन चार, दिलीप तुरी,पांडव चार, शंकर तुरी, समेत सैकड़ों युवाओं ने झामुमो का सदस्यता ग्रहण किया।