टुंडी विधायक प्रतिनिधि के अथक प्रयास से लाभूकों को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में मिल रहा है भरपूर लाभ
- टुंडी
टुंडी में आज लगातार पांचवें दिन झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना लाभूकों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
आज दक्षिणी टुंडी के कदैंया पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ टुंडी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो तथा जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर एवं करतल ध्वनि से किया गया। अपने संबोधन में विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि झारखंड सरकार का सपना तभी पूरा होगा जब यह योजनाएं घर घर तक पहुंचेगी। आज की शिविर में आकर्षक स्टालों का निर्माण किया गया था जहां हर लाभूकों को उनकी जरूरतों का फार्म उपलब्ध कराया जा रहा था। कल्याण मंच ने आज भी लाभूकों का दिल जीतने में कामयाब रही पेंशनधारियों को ऑन द स्पॉट स्वीकृति पत्र प्रदान की गई।
साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड वितरण,जे एस एल पी एस के दीदियों के बीच पहचान पत्र निर्गत किया गया। वहीं बाल विकास कर्मियों द्वारा आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्में पूरी की गई। टुंडी अंचलाधिकारी के द्वारा भी लाभूकों को इस शिविर के माध्यम से कई प्रकार की योजनाओं से आच्छादित किया गया राजस्व संबंधित, खारिज दाखिल,लगान रसीद,जाति, आवासीय प्रमाणपत्र निर्गमन का मामला सरकार द्वारा निर्धारित समय पर हर हाल में समाधान करना अपना पहला कर्तव्य बताया। कदैंया शिविर में मुख्य रूप से टुंडी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,बी पी आर ओ बबलेश शाह, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, उपाध्यक्ष श्रवण टुडू, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की, पंचायत समिति सदस्य संतोरी टुडू , उपमुखिया प्रतिनिधि इस्लाम अंसारी,गनी अंसारी,छोटू अंसारी, पर्यवेक्षिका नीतू रानी,पल्टू कुंभकार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन साव, प्रज्ञा केंद्र से सज्जाद अंसारी समाजसेवी नवीनचंद्र सिंह समेत सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।