टुंडी-दीपक पाण्डेय
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज से प्रारंभ हुए विधानसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्रों के कई जनसमस्याओं को सदन में पेश किया।
सर्वप्रथम धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत जंगलपुर, मुर्गाबनी,देवली, पंचायत के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लगभग 6से 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है इस लिए छात्रहित में उर्दू मध्य विद्यालय जंगलपुर गोविंदपुर को उत्क्रमित करते हुए 10+2 विद्यालय का दर्जा देने का मांग रखा।
वहीं महिला एवं पुरुष दिव्यांग तथा विधवा महिला का वर्तमान पेंशन 1000, से 10,000 तथा योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दिया जाए ताकि राज्य के दिव्यांगों एवं विधवा महिलाओं का भी उत्थान हो सके। साथ ही धनबाद जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सहित जिला के कई सरकारी अस्पतालों में टी वी जैसे गंभीर बीमारी का दवाई लगभग छः माह से नहीं मिलने के कारण मरीजों को जिला के निजी अस्पताल या राज्य के बाहार जाकर अपना ईलाज कराना पड़ रहा है अतएव निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सहित जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में टी वी जैसे रोग की दवाई उपलब्ध कराई जाए।
बहरहाल सरकार ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो का सत्र के दौरान रखें गए सभी जनसमस्याओं का आंशिक स्वीकारात्मक में कहा कि टी वी रोग की दवाई की आपूर्ति केन्द्रीय यक्ष्मा प्रभाग स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की जाती है जिसमें 24 प्रकार की दवाई होती है वर्ष 2024में विगत छः माह से भारत सरकार के द्वारा टी वी की दवाओं की नियमित आपूर्ति व्यवस्था बाधित है। फिलहाल भारत सरकार द्वारा पुनः प्रारंभ हुई है जिला स्तर पर भी टी वी का दवा क्रय करने के लिए अल्पकालीन निविदा एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ हो जाने का आश्वासन दिया जिसपर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।