टुंडी सी एच सी की लापरवाही से बच्ची की गई जान विरोध में उग्र प्रदर्शन दो लाख मुआवजा राशि मिलने पर मामला हुआ शांत
- टुंडी
टुंडी प्रखंड अंतर्गत कोलहर पंचायत के मंझीलाडीह गांव के एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने के मामले को लेकर शनिवार को उग्र स्थानीय ग्रामीणों ने पहले तो लाश के साथ अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी लोग अस्पताल छोड़कर भाग गए। जब अस्पताल में में कोई नहीं मिला तो ग्रामीणों ने जिसमें महिला की संख्या अधिक थी ने लाश के साथ टुंडी गिरिडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची की तबियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए लेकिन रात में कोई भी डॉक्टर नहीं रहने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाया काफी समय गुजर जाने के बाद बच्ची को धनबाद के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उत्तेजित ग्रामीणों द्वारा पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर टुंडी गिरिडीह मुख्य पथ को जाम कर दिया गया सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी उमाशंकर सीओ जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण करने और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया। बाद में मृतक के परिजनों को अस्पताल के प्रभारी के द्वारा दो लाख रुपए मुआवजा देने के बाद जाम हटा।
जानकारी के अनुसार मंझीलाडीह निवासी अर्जुन सिंह की चार वर्षीय नतिनी मानसी सिंह को तेज बुखार के कारण उसकी स्थिति गंभीर होने पर अर्जुन सिंह एवं गांव के कुछ लोग रात लगभग 11बजे अस्पताल ले गया जहां कोई चिकित्सक नहीं था। दूरभाष पर चिकित्सा प्रभारी के कहने पर उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।