टुंडी न्यूज
टुण्डी के प्रायः सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

- टुण्डी
टुण्डी में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रायः सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए उत्साहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
प्राप्त समाचार के अनुसार बराकर नदी किनारे बसे बाबा नंदानाथ,शिव मंदिर भुरसाबांक टुण्डी,वन विभाग टुण्डी,ओझाडीह शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। महाशिवरात्रि पर जानकारों का कहना है कि महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक धार्मिक त्यौहार है जो फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है इस दिन शिव भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं।
समुद्र मंथन के समय ज़हर का भी निर्माण हुआ था विश्व को इस ज़हर के प्रभाव से बचाने के लिए भगवान शिव ने इस ज़हर को अपने कंठ में रख लिया था।इस महान पर्व पर लोग बेलपत्र,दूध और सफेद फूल चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा करते हैं।इस पूजा में ऊं नमः शिवाय मंत्र श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है जिससे जीवन में सभी दुःख और समस्याएं दूर होती हैं।