टुंडी न्यूज

टुण्डी के बासजोडि़या में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी —दीपक पाण्डेय। टुण्डी प्रखंड के लछुरायडीह पंचायत के बांसजोडिया खेल मैदान में आज़ शनिवार को एक दिवसीय सुपरलीग किक्रेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट के फाइनल में जसीम रॉयल चैलेंजर के टीम विजेता एवं रोहित सनराइजर्स के टीम उपविजेता बनें विजेता टीम को किक्रेट टूर्नामेंट 2025 के मुख्य अतिथि सह लछुरायडीह पंचायत के भावी पंचायत समिति प्रत्याशी मो नईम अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि अपराध सूचना डिवीजन झारखंड प्रदेश के चेयरमैन सह सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के झारखंड प्रदेश प्रभारी मो जाहिद हुसैन द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने निजी मद से नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर तीन छक्के पर पांच हजार तथा तीन विकेट लेने पर पांच हजार प्रति छक्के पर पांच सौ रुपए देकर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया साथ ही खेल आयोजकों को खेल आयोजित करने पर अपने आवासीय कार्यालय में रात्रि भोजन एवं मिठाई पर आमंत्रित किया टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता असद कलीम मो सफी साहब कमिटी के अध्यक्ष नसीम अंसारी सचिव आज़ाद कोषाध्यक्ष सनाउल, उपसचिव मोफिजुदीन, निर्णायक महोदय ग्यास एवं इम्तियाज साथ ही कमेंटेटर सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कोऑर्डिनेटर आरिफ़ अंसारी, क़ासिम, रंजीत स्कोरर महमूद एवं खुर्शीद का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button