टुण्डी के रतनपुर पंचायत में यूनिट हेड टी एस एफ के सौजन्य से धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

टुण्डी 7 मार्च —दीपक पाण्डेय — टुण्डी प्रखंड के रतनपुर पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोकराद गांव में यूनिट हेड टी एस एफ जामाडोभा के सहयोग से आदिवासी महिला एवं पुरूषों के बीच दो दर्जन साड़ी एवं धोती का वितरण रतनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शहादत अंसारी तथा झामुमो वरिष्ठ नेता फूलचंद किस्कू की अध्यक्षता में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी आदिवासी महिला पुरूषों के बीच क़रीब दो दर्जन वस्त्रों का वितरण किया गया।
बताया जाता है कि यूनिट हेड टी एस एफ जामाडोभा के सहयोग से लगातार आदिवासी बहुल क्षेत्रों में इस तरह के वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे आदिवासियों में काफी खुशी देखी जा रही है आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेगा। मौके पर झामुमो रतनपुर पंचायत अध्यक्ष जैनुल अंसारी, सचिव बालेश्वर सोरेन,संदीप बेसरा,अनिल टुडू समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।