टुंडी न्यूजझारखंड

टुण्डी झामुमो द्वारा नवबर्ष पर मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड मुख्यालय से सटे पर्यटकों के दिलों में राज करने वाला सबसे बेहतरीन पिकनिक स्पॉट सिंदुवारीटांड लगातार अपने सौन्दर्य साज सज्जा को लेकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी झामुमो द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज़ शुक्रवार को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा नेता बाबा मनीर मस्तान की अध्यक्षता में नवबर्ष पर मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पहुंचे जहां अल्पसंख्यक मोर्चा नेता बाबा मनीर मस्तान ने शाॅल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने अपने सभी इंडिया गठबंधन समर्थित कार्यकर्ताओं को नवबर्ष पर बधाई दी और कहा कि आज़ का दिन बहुत ही खुशी एवं आनंदमय दिन है आज़ हम सभी कार्यकर्ता नवबर्ष पर एक दूसरे को बधाई देते हुए इस मिलन समारोह सह वनभोज जैसे महान कार्यक्रमों में उपस्थित हुए इस एकजुटता को बरकरार रखते हुए भाईचारा कायम रखें ताकि टुण्डी विधानसभा को एक ऐतिहासिक एवं आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित किया जा सके।

मौके पर झामुमो नेता बाबा मनीर मस्तान, अख्तर अंसारी,फूलचंद किस्कू, टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर उमाशंकर, कामेश्वर प्रसाद सिंह, बसंत महतो, अजीमुद्दीन अंसारी, अनिल राम, बिट्टू गुप्ता, रूस्तम काजी, आनंद महतो, अब्दुल रशीद अंसारी, शहजाद अंसारी, अनवर अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, बबलू अंसारी, इन्द्रलाल बास्की, सुनील बेसरा, इम्तियाज अंसारी, शमशेर अंसारी, लोलिन बास्की, संतूलाल किस्कू समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button