टुंडी न्यूज
टुण्डी थाने के चौकीदार रोहित बाउरी का शव अपने आवास के बगल खेत में मिला शव

- टुंडी
टुंडी थाना में पदस्थापित चौकीदार रोहित बाउरी की शव संध्या बेला में रहस्यमय परिस्थिति में उनके ही आवास के बगल खेत में दुर्गाडीह के समक्ष मिला।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वह प्रतिदिन क्षमता से अधिक शराब का सेवन किया करता था। मृत्यु कैसे हुई तत्काल रहस्य का विषय हैं, टुण्डी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरान्त ही इस विषय पर कुछ विचार देना सम्भव हो पायेगा।
मृतक के पिता सुकू बाउरी भी पूर्व में चौकीदार के पद पर ही कार्यरत थे।उनके असामयिक निधन के उपरान्त रोहित सर्वप्रथम कैजुअल में टुंडी थाना में कार्य किया करते थे। 2009 में उसकी बहाली स्थाई चौकीदार के रूप मे हुई थी। वहीं चौकीदार रोहित बाउरी की मृत्यु पर टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर एवं टुंडी चौकीदार संघ ने शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण किया ।