टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रज्ञा संचालकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड सभागार में आज़ मंगलवार को पूरे टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों के पंचायत भवनों में संचालित प्रज्ञा केन्द्रों के संचालकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया जिसमें तोपचांची,टुण्डी, पूर्वी टुंडी से आये प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि धनबाद पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-26को सफल क्रियान्वयन हेतु ई- ग्राम स्वराज,टी एम पी, पी डी आईं के अलावा जेम पोर्टल संचालन को लेकर तोपचांची,टुण्डी, पूर्वी टुंडी प्रखंड के पंचायत सिफ्टेड प्रज्ञा संचालकों (वी एल ई) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया विदित हो कि पंचायतों को मजबूती प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं का पंजीकरण तथा लोगों का जीवन स्तर सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक प्रोजेक्टर द्वारा बताया गया।साथ ही अन्य तकनीकी समस्याओं का निदान को लेकर अहम् जानकारियां दी गई।
शिविर में मुख्य रूप से प्रशिक्षक मो सरफराज अंसारी, तरन्नुम प्रवीण, पन्द्रहवीं वित्त आयोग के समन्वयक गौरीशंकर यादव, सज्जाद अंसारी, कृष्णा सिंह,पलटू कुम्हार, नीलकमल दास, आशुतोष दत्ता, शिवनारायण सोरेन समेत पूरे टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों से आए प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे।