टुण्डी विधायक आधा दर्जन कार्यक्रमों में हुए शामिल योजनाओं की सौगात जनता के नाम किया

- टुण्डी
टुण्डी के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज़ शनिवार अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने सभी समर्थकों के साथ शामिल हुए और कई योजनाओं का आधारशिला रखा सर्वप्रथम दक्षिणी टुण्डी के करमाटांड मोहनाद पथ पर स्थित जोरिया में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बनने वाले पुल का दीप प्रज्जवलित एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया वहीं भवन प्रमंडल द्वारा कार्यान्वित बालक बालिकाओं के लिए डी एफ एम टी फंड से शौचालय निर्माण कार्य का आधारशिला रखा साथ ही कदैया जामा मस्जिद के ठीक सामने 100 के वी ए का नया ट्रांसफार्मर का फीता काट कर उद्घाटन किया ओर जनता को समर्पित किया गया।
इसके अलावा लालाटोला निवासी संदीप कुमार सिन्हा के ज्येष्ठ पुत्र की शादी में शामिल हुए और वर वधू को आशीर्वचन दिया। मौके पर कामेश्वर सिंह, फूलचंद किस्कू, अजीमुद्दीन अंसारी ,अजीत मिश्रा, गिरिलाल किस्कू, सुरेन्द्र सोरेन,बसंत महतो, आनंद महतो, धनेश्वर मुर्मू,गनी अंसारी, इम्तियाज अंसारी,यादव सेन, राहुल सिंह चौहान हेंब्रम, समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।