टुण्डी विधायक का प्रयास रंग लाया लछुरायडीह जलापूर्ति योजना चालू ग्रामीणों में खुशी का माहौल
टुण्डी विधायक को दिल से आभार - नईम अंसारी

- टुण्डी
झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो लगातार जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं
इसका जीता-जागता उदाहरण टुण्डी प्रखंड के लछुरायडीह जलापूर्ति योजना जो कि कई महीनों से मोटर काफी दिनों से जमीन में धंसा पड़ा था और जलापूर्ति कार्य बाधित था जब इसकी खबर लछुरायडीह पंचायत के भावी पंचायत समिति सदस्य नईम अंसारी ने उनके आवासीय कार्यालय सिजुआ में दिया तो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने तुरंत संज्ञान में लेकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को दुरभाष में आदेश दिया और कार्य प्रारंभ किया गया.
आज जलापूर्ति कार्य प्रारंभ कर जाने से लछुरायडीह गांव के ग्रामीण विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि टुंडी विधायक अपने चुनावी वादों को हर दिन पूरे करने में लगे रहते हैं वहीं भावी पंचायत समिति सदस्य नईम अंसारी को भी गांव वालों ने बधाई दिया है इस कार्य को करने में काफी हदतक इनकी भी सराहनीय योगदान रहा है गांव में जलापूर्ति कार्य से हर्ष का माहौल है।