टुण्डी विधायक द्वारा झामुमो स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विशेष मंत्रणा
चार फरवरी को एक ऐतिहासिक रूप में मनाया जायेगा स्थापना दिवस - मथुरा प्रसाद महतो

- टुण्डी
टुण्डी के दूबराजपुर स्थित शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज में आज़ शनिवार को झामुमो धनबाद जिला के द्वारा चार फरवरी को स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सभी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष विचार विमर्श किया गया जिसमें विधायक ने कहा कि चालीस वाहनों का काफिला टुण्डी से रवाना किया जायेगा और इस बार की स्थापना दिवस पर हर पंचायतों से महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक ने आगे कहा कि इस बार झामुमो धनबाद द्वारा ऐतिहासिक रूप से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। वहीं जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम के टुण्डी से अच्छी खासी महिलाओं की भागीदारी हो इसपर कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाने की अपील की ।
कार्यक्रम का संचालन झामुमो नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की द्वारा संपन्न हुआ। मौके पर झामुमो टुण्डी प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की, फूलचंद किस्कू, रामेश्वर बास्की, श्रवण बेसरा, अजीमुद्दीन अंसारी, इस्लाम अनवर,छोटू अंसारी,सुनील बेसरा, शमशेर अंसारी, बसंत महतो, बबलू सिंह, आनंद महतो,अकरम हुसैन, बबलू रजवार समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।