टुण्डी विधायक द्वारा विभिन्न विद्यालयों के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

- टुण्डी
झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में आज़ मंगलवार को पश्चिमी टुंडी के विशनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन तथा नया प्राथमिक विद्यालय कमलपुर टुण्डी का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
विदित हो कि झारखंड सरकार द्वारा हर वर्गों को एक अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की प्राप्ति हो सके इसके लिए हर क्लास का एक मजबूत और स्थाई भवन का उपलब्ध करवा रही है।साथ ही झारखंड सरकार आये दिन अपने स्कूलों का कायाकल्प कर रही है एवं स्कूलों को हर सुविधाओं से लैस करने में लगीं हैं ताकि कल के भविष्य माने जाने वाले बच्चों को एक अच्छी शिक्षा की प्राप्ति हो सके और मजबूती के साथ अपने भविष्य को निखारने में सफलता प्राप्त मयस्सर हो।
आज़ के शिलान्यास कार्यक्रम में टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए सरकार हर तरह से स्कूलों को मजबूती प्रदान कर रही है। मौके पर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो,तिलक मंडल,श्रवण टुडू, सुनील बेसरा,नुनूलाल मंडल,गरीबन बीबी, जयप्रकाश चौधरी,शहादत अंसारी, दीपक चौधरी,छोटु अंसारी,मो आलम, सागर ओझा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।