टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शून्यकाल में बेलाटांड़ उर्दू विद्यालय में संवेदक द्वारा घोर लापरवाही का मामला उठाया

उच्च स्तरीय जांच कर दोषी संवेदक तथा संबंधित पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज किए जाएं — मथुरा प्रसाद महतो
टुण्डी —दीपक पाण्डेय — झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आज़ बुधवार विधानसभा में शून्यकाल के दौरान धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड के बेलाटांड उर्दू प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को ध्वस्त कर महिला शौचालय निर्माण कार्य जो कि भवन प्रमंडल धनबाद द्वारा निविदा के माध्यम से संवेदक संजीत कुमार मंडल को स्वीकृति प्रदान की गई है.
उक्त कार्य में संवेदक द्वारा घोर लापरवाही एवं सुरक्षा के विरुद्ध कार्य संचालन करा दिया गया जिससे उक्त स्थल में कार्य कर रहे मजदूर मंगल दास को गंभीर चौटे आई और उसका घटनास्थल पर ही मौत हो गया उसके मृत्यु के उपरांत वहां पर कार्य कर रहे मजदूर शंभू रवानी पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया।
इससे संवेदक एवं संबंधित पदाधिकारी की घोल लापरवाही उजागर होता है इसलिए टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संवेदक एवं संबंधित पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर आश्रित परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का मामला विधानसभा सत्र के शून्यकाल में उठाया ताकि पीड़ित परिवारों को मुआवजा के साथ उचित न्याय मिल सके।
साथ ही जामाडोबा जलापूर्ति योजना का निष्पादन तथा संपोषण कार्य का मामला भी शून्यकाल में हावी रहा। बताया जाता है कि इस बार के सत्र में सबसे ज्यादा प्रश्नकाल में भाग लेने वाले टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने विधानसभा क्षेत्र के कई जनहित मुद्दों को उठाने में सफल रहे ।