टुण्डी शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज का क्षतिग्रस्त चहारदिवारी का जायजा लेते विधायक मथुरा प्रसाद महतो

टुण्डी 2 मार्च —दीपक पाण्डेय — टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आज रविवार को अपने टुण्डी दौरे के क्रम में शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज दुबराजपुर पहुंचे जहां उन्होंने विगत दिनों हाथियों द्वारा क्षति पहुंचाई गई चहारदिवारी का जायजा लिया साथ ही उपस्थित टुण्डी रेंजर को क्षतिग्रस्त दिवार को लेकर आगे की कारवाई करने का दिशा निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि टुण्डी हाथियों का शरणस्थली बना हुआ है जो आये दिन जाल माल के साथ साथ मानव को भी नुकसान पहुंचा रहा है और इनसे लोग भयपूर्ण माहौल में जीने को विवश हैं स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा कई बार टुण्डी में हाथियों के लिए कॉरिडोर निर्माण का मामला विधानसभा के पटल पर रख चुके हैं फिर कोई ठोस निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया है जिससे टुण्डी के लोग भय के साये में जीवन बसर करने को बाध्य है ।मौके पर बसंत महतो,गोरांग भारद्वाज, श्यामसुंदर पाण्डेय , फूलचंद किस्कू, वीरू सिंह, बबलू सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।