टूण्डी प्रखण्ड के रतनपुर अंतर्गत संत जेवियर उच्च विद्यालय गादी टुण्डी मे शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्टी का आयोजन विद्यालय सभागार मे किया गया
संगोष्टी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर जय प्रकाश डीशुजा ने अभिभावको को विद्यालय के विकास मे सहयोग करने का आग्रह किया एवं कई दिशा निर्देश दिये.
अभिभावको ने भी अपना बात विद्यालय प्रबंधन के समक्ष रखा. साथ उन्होंने विगत वर्ष के विद्यालय का प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों से साझा किया। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष हमारे विद्यालय के दसवीं बोर्ड परीक्षा में धनबाद जिले में एक से दस में यहाँ की तीन छात्रों ने अपनी जगह बनाय। इसके अलावे लगभग तीस से ऊपर बच्चो ने बब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विगत वर्ष इस विद्यालय के एक बच्चे ने बोर्ड परीक्षा में पुरे राज्य में तीसरा स्थान लाया था।
साथ उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग से आदेश मिलने पर यहाँ सत्र २०२६-२७ से प्लस टू के लिए भी पढाई शुरू करने के लिए भवन बन रहा है। वहीँ बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके बाद बच्चो का तिमाही परिक्षाफल वितरन किया गया. मौके पर शिक्षिका अंजलि ,अर्चना , रोज वेळ, चन्दन टुडू, जीवन रजक, विक्रम किस्कू, उमेश कुमार तुरी , शहजाद अंसारी आदी थे.