टोल टैक्स खत्म, भाईन्दर में मना जश्न विधायक गीता जैन की चालकों को बधाई
मीरा भाईन्दर, विधानसभा चुनावों के ठीक पहले महायुति सरकार ने दहिसर चेक नाका को टोल फ्री करके शहर की जनता को दीवाली की सौगात दिया हैं।
महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम बोल पर हल्के वाहनों की टोल मांफी का छक्का जडकर विरोधियों के घौषणा पत्र से टोल का चुनावी मुद्दा ही गोल कर दिया है । दहिसर का टोल माफ होने की खबर आते ही वर्तमान विधायक गीता जैन ने शहर के रहवासियों की तरफ से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार प्रकट करते हुए।
ज्ञात हो की मीरा भाईन्दर के विकास में विधायक गीता जैन के सामने की जटिल समस्याएं थी। सरकार का निर्णय आज हुई कैबिनेट बैठक में महायुति सरकार ने दहिसर टोल बूथ समेत मुबंई के सभी टोल बूथों पर हल्के वाहनों को टोल से छूट दे दी है। सरकार के इस कल्याणकारी निर्णय और विधायक गीता जैन के वादे को पूरा करने के लिए हर स्तर से आभार व्यक्त किया। टोल रद्द हो जाने से वाहन चालकों के ईधन और आर्थिक बचत होगी । साथ ही टैनिक जाम और प्रदूषण की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवम्बर को होगा।