News
डाइट बगड़ी नगर की शोध आकल्प एवं उपकरण निर्माण कार्यशाला शुरू।

बगड़ी नगर। डाइट बगड़ी नगर की शोध आकल्प एवं उपकरण निर्माण कार्यशाला शुरू हो गई।यह कार्यशाला 9अक्टूबर तक चलेगी।
डाइट बगड़ी नगर के आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष डॉ भेराराम प्रजापत ने बताया कि शोध आकल्प एवं उपकरण निर्माण कार्यशाला में पाली जिले के शोधकर्ता प्रभागाध्यक्ष के निर्देशन मे एसीबीईओ
विजय सिंह माली, फारुख, ओगड चंद, राहुल आसेरी, गीता चौधरी,सुमन हलकिया, दिनेश त्रिवेदी, कल्याण सिंह, महावीर कुमार, धर्मेंद्र पालरिया, डॉ अजीत सिंह, प्रहलाद कुमार, मोती सिंह राजपुरोहित, डॉ नरेन्द्र कुमार, आशीष प्रजापत, मोहम्मद रफीक आदि शोधकर्ता शोध आकल्प और शोध उपकरण निर्माण कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आई एफ आई सी प्रभाग द्वारा इस वर्ष 5सर्वे,3केस स्टडी व 8क्रियात्मक अनुसंधान किया जाना है।











