News

डाबला क्लस्टर में हुई राजीविका महिला सर्वांगीण विकास समिति की वार्षिक आमसभा

स्व-सहायता समूहों से महिलाओं की हो रही है आर्थिक उन्नति – सोनी मेहरा


  • लुनिया टाईम्स न्यूज़, बनेड़ा – संवाददाता परमेश्वर दमामी
परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

शाहपुरा- बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डाबला में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के क्लस्टर कार्यालय डाबला के तत्वावधान में राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजीविका बनेड़ा ब्लॉक परियोजना अधिकारी सोनी मेहरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम

मुख्य अतिथि सोनी मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि राजीविका जैसे संगठन ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

IMG 20251008 WA0009

उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं, बल्कि अब सामाजिक नेतृत्व की भूमिका भी निभा रही हैं।

सोनी मेहरा ने कहा

“राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को लेकर निरंतर काम कर रही है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर महिला राजीविका से जुड़े और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए।”

बैठक में हुई वार्षिक समीक्षा व योजनाओं पर चर्चा

बैठक में समिति की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन एलआरपी शिवदयाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा, वित्तीय स्थिति का आकलन और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

महिला सदस्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए ग्राम स्तर पर चल रही आजीविका योजनाओं की प्रगति पर विचार-विमर्श किया।

बैंकिंग योजनाओं की जानकारी और जीवन बीमा पर जोर

बैंक ऑफ बड़ोदा के ब्रांच मैनेजर विशाल अग्रवाल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने महिलाओं को बैंक से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी दी और जीवन बीमा करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि बैंक और राजीविका के सहयोग से महिलाएं अपने छोटे व्यवसायों को सशक्त रूप में आगे बढ़ा सकती हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह

सभा के दौरान रस्साकसी, कुर्सी रेस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं।

महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं प्रतिनिधि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीविका बनेड़ा ब्लॉक परियोजना अधिकारी सोनी मेहरा उपस्थित रहीं, जबकि बैंक ऑफ बड़ोदा के ब्रांच मैनेजर विशाल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ मंच पर ग्राम विकास अधिकारी हरिसिंह, वरिष्ठ लिपिक दल्लि चंद बैरवा, पंचायत सहायक बाबूलाल शर्मा, राजीविका डाबला क्लस्टर अध्यक्ष सीमा देवी खटीक, सचिव विमला टेलर, कोषाध्यक्ष चंदा कंवर, बनेड़ा क्लस्टर मैनेजर पूजा यदुवंशी, अकाउंटेंट ज्ञानावती दमामी, रायला क्लस्टर अकाउंटेंट शेरबानु, रायला क्लस्टर कोऑर्डिनेटर नसीम बानु, बनेड़ा क्लस्टर कोऑर्डिनेटर पिकी सेन, एआरपी रीना व्यास, एलआरपी सीताराम कुमावत, पत्रकार परमेश्वर दमामी, डाबला क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कांता शर्मा, लेखापाल सुमन सुवालका, बैंक मित्रा प्रतिभा कंवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर मैना कंवर, रेखा तेली, चन्द्रशेखर खोईवाल, सांवरलाल कुमावत, गणी वैष्णव और सीमा वैष्णव सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व स्व-सहायता समूहों की सैकड़ों सदस्याएँ मौजूद रहीं।

महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा बनी आमसभा

कार्यक्रम के समापन पर बीपीएम सोनी मेहरा ने सक्रिय महिला समूहों को सम्मानित किया और उन्हें संगठन से अधिकाधिक महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर महिला ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है।”

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button