
कोलीवाडा 7 फरवरी 25 भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में त्रिची,तमिलनाडु में दिनांक 28 जनवरी से 3 फरवरी तक डायमंड जुबली राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन हुआ।
जिसमें राजस्थान प्रदेश के 1012 स्काउट गाइड दल ने भाग लिया। स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के निर्देश एवं राज्य सचिव पीसी जैन की लीडरशिप में जंबूरी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में से 22 में से 21 अवार्ड राजस्थान दल ने जीते । नेशनल कमिश्नर स्काउट शिल्ड ,नेशनल कमिश्नर गाइड शिल्ड एवम ओवरऑल परफॉर्मेंस में फ्लैग तथा चीफ नेशनल कमिश्नर शिल्ड जीतने के साथ ही राजस्थान अपने स्तर पर भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा। इसी के तहत पाली जिले से एकमात्र राजकीय विद्यालय ,राउमावि कोलीवाडा के स्काउट दल ने स्थानीय संघ सचिव एवं ट्रेनिंग काउंसलर रघुवीर सिंह मीणा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लिया ।
जिसमें प्रकाश कुमार ,मनीष कुमार ,मुन्ना देवासी, किशोर कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार, सुमित मोबारसा,वीरेन जोशी एवं ऋषभ कुमार ने भाग लिया। राजस्थान दल के रूप में कैंप क्राफ्ट ,फूड प्लाजा, लोक नृत्य, फिजिकल डिस्प्ले, बैंड प्रदर्शन मार्च पास्ट , झाँकी प्रदर्शन,हाइकिंग एवं एडवेंचर सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर पूरे भारत देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अवार्ड प्राप्त किया ।जम्बूरी से सकुशल लौटने पर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीवाडा के प्रधानाचार्य मदनलाल परिहार ,ऊप प्रधानाचार्य विजय सिंह गुर्जर, भीम सिंह देवड़ा ,सहित संपूर्ण विद्यालय स्टाफ ,ग्राम पंचायत सरपंच तीजा देवी देवासी ,पंचायत समिति सदस्य फुलाराम देवासी सहित एसएमसी सदस्यों एवं गांव के गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से ढ़ोल नगाड़ो से स्काउट दल का स्वागत किया।
गुलाल एवं पुष्पों की वर्षा करते हुए फूल माला से बहुमान किया। प्रथम बार राष्ट्रीय स्तर की जंबूरी में भाग लेकर लौटने पर और राजस्थान प्रदेश के प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी में पूरे गांव में खुशी का माहौल है ।इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर धनाराम सोलंकी, स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गजेंद्र सिंह राणावत सहित जिले के सभी स्काउटरऔर गाइडरो ने मीना को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। मीना का हुआ बहुमान स्टेट चीफ कमिश्नर पूरन सिंह शेखावत ,स्टेट प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल ,स्टेट चीफ कमिश्नर गाइड सुरेश लोढा द्वारा उत्कर्ष कार्य एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्काउट मास्टर रघुवीर मीणा का प्रशस्ति पत्र एवम मोमेंडो देकर बहुमान किया।
साथ ही सभी बालचरो को भी विभिन्न गतिविधियों के प्रमाण पत्र दिए गए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान का दल स्पेशल जंबूरी ट्रेन द्वारा त्रिची तमिलनाडु गया था, जहां पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर राजस्थान को अव्वल स्थान दिलवाने में पूरी कोशिश की । समापन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री माननीय एमके स्टालिन ने जब पुरस्कारों की घोषणा की, तो सामने एरीना में बैठे 1012 राजस्थान के स्काउट गाइड ने जय जय राजस्थान के नारों से पूरे पंडाल को गौरवान्वित किया। लोक नृत्य में जोधपुर मंडल का दल प्रथम स्थान पर रहा ।साथ ही पाली का बैंड प्रदर्शन पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने की घोषणा के साथ हुई ।कुल 22 में से 21 अवार्ड राजस्थान के नाम हुए इसउपलब्धि का श्रेय पाली के जिला कमिश्नर गोविंद प्रसाद मीणा एवं गाइड विभाग के जिला कमिश्नर डिंपल दवे के नेतृत्व में आयोजित तैयारी शिविर को जाता है। कोलीवाडा से प्रथम बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रकाश कुमार पुत्र मनाराम कीर ,जिसने बैंड प्रदर्शन में भाग लेकर गांव एवं स्थानीय संघ का नाम रोशन किया है, अतः गांव में खुशी का माहौल है।विद्यालय के बच्चों ने तिलक लगाकर, माला पहनाकर स्काउट दल का स्वागत किया।जय स्काउट ओर जय जय राजस्थान के नारों से पूरा आसमान गुंजायमान था।