टुंडी न्यूजझारखंड

डिग्री कॉलेज टुंडी, धनबाद में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम एवं सोहराई पर्व मनाया गया


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

आज डिग्री कॉलेज टुंडी में ‘सड़क सुरक्षा माह ‘ के संयोजक डॉo कुसुम रानी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई l इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोo अविनाश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें l

परवाह, पालन और प्रयास से ही सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है l डॉo कुसुम रानी ने कहा कि युवा संयमित और अनुशासित ढंग से यातायात के नियमों का पालन करे हेलमेट पहने , सड़क पर चलते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, सावधानी बरतें क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी l आज महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ प्रकृति पर्व सोहराई भी मनाई गई l मांदर और नागाड़े कि थाप पर नृत्य, गीत कि प्रस्तुति छात्र – छात्राओं को द्वारा कि गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सैकड़ो छात्र – छात्राएं उपस्थित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button