डिग्री कॉलेज टुंडी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

8 मार्च 2025 ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर डिग्री कॉलेज, टुंडी में महिलाओं को सशक्त और प्रोत्साहित करने वाला एक विचारशील कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ इन्द्रजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। प्रो. अविनाश कुमार ने बीज वक्तव्य में महिलाओं के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया l सुश्री असीमा महतो ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को अधिकार के साथ -साथ पद के दायित्व का भी भली-भांति निर्वाह करना होगा तब, महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे जाताखुंटी पंचायत के मुखिया के जीवन संगी शक्ति हेमब्रम ने कहा की शिक्षा के माध्यम से ही स्त्रियाँ आगे बढ़ सकती है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती जया कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता ने संवैधानिक आर्टिकल महिलाओं के अधिकारों पर चर्चा करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ इन्द्रजीत कुमार ने महिलाओं को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर संक्षिप्त रुप में स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र शंकर मुर्मु ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
यह आयोजन समकालीन चुनौतियों से निपटने में महिलाओं के वैज्ञानिक सोच की प्रासंगिकता को रेखांकित करता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ रानी सिंह ने ऒर धन्यवाद ज्ञापन सुश्री लक्षमी कुमारी जी ने किया किया। इस अवसर पर स्नातक प्रथम सत्र की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य ऒर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षककेत्तर कर्मचारी तथा छात्र -छात्राएं भी उपस्थित थे।