डिग्री कॉलेज टुंडी में बाबू बिनोद बिहारी महतो की जयंती समारोह का आयोजन किया गया
आज दिनांक -23/09/24 को डिग्री कॉलेज टुंडी में प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में बाबू बिनोद बिहारी महतो की जयंती समारोह का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के बिरसा मुंडा सभागार में “झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता बाबू बिनोद बिहारी महतो” विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया l प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार ने कहा की बिनोद बाबू एक महान शिक्षाविद एवं गरीबों के मसीहा थे l इनके अथक प्रयास से धनबाद क्षेत्र में शिक्षा की जो दीप प्रज्जवलित की गई उसे हमसब मिलकर आगे बढ़ाये, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी l
आज के संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो अविनाश कुमार ने कहा बिनोद बाबू शोषित, दलित, पिछड़ो के वास्तविक रक्षक थे l उन्होंने अपने ज्ञान और वकालत की शक्ति का प्रयोग कर हजारों गरीबों, विस्तापिथों को न्याय दिलाया l झारखण्ड के लोगों की विकास के लिए, उनकी संस्कृति, पहचान को बनाये रखने की लिए अलग झारखण्ड राज्य के निर्माण हेतु जीवन भर संघर्ष किया l “पढ़ो और लड़ो” का नारा देकर लोगों को अपने हित और अधिकार के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया l डॉ प्रीतम कुमार ने कहा बाबू बिनोद बिहारी झारखण्ड की राजनीति के भीष्म पितामह थे l आज के इस कार्यक्रम में मंच संचालन हिंदी विभाग की डॉ रानी सिंह के द्वारा किया गया l डॉ कुसुम रानी, डॉ राजेश रंजन सिन्हा, प्रो रौनक़ प्रवीन, प्रो लक्ष्मी कुमारी, प्रो शालिनी डूंगड़ूँग, दयामय कुमार मण्डल, रंजन कुमार मिश्रा एवं सैकड़ो छात्र – छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित थे l