SCHOOLराजस्थान

डीएमबी स्कूल सादडी में 78वां नगर स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

स्थानीय डीएमबी स्कूल सादडी में 78 वां नगर स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रथम व प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी ने बताया की डीएमबी स्कूल के महावीर रंगमंच पर सादडी नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट, पूर्व आयुर्वेद मंत्री अचलाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी, विजय सिंह माली, सीआई चम्पाराम, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाडा, पार्षद भावना शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई।

इसके पश्चात सेवानिवृत अधिकारियों- कर्मचारियों का बहुमान किया गया। यूसीईओ प्रथम छगनलाल भाटी ने शिक्षा मंत्री का विधार्थियों के नाम शुभकामना संदेश का वाचन किया। सरकारी व निजी विधालयों द्वारा देशभक्ति व राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। भामाशाह जीवाराम, बाबूलाल चौधरी लालराई द्वारा पारितोषिक वितरित किये गये। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदान करने वाले विधार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान के तहत अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मीठालाल बोराणा, स्नेहलता गोस्वामी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी, रामपाल सिंह मेवाडा, पार्षद रमेश प्रजापत, मंजूलता हिंगड, जगदीश चंदेल, नरेंद्र राठौड़, ओमप्रकाश शर्मा, मोहनलाल जाट, महेंद्र रावल, हेंमत गर्ग, प्रकाश मेवाड़ा, वीरेन्द्र सिंह भाटी, कूपाराम बावरी,जगदीश, कानाराम सोलंकी, जगदीश देवासी, निखिल, कमलेश कुमारी, खुशवंति सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

One Comment

  1. I believe this web site contains some rattling excellent information for everyone :D. “A friend might well be reckoned the masterpiece of nature.” by Ralph Waldo Emerson.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button