डॉ अंबेडकर वैभव श्री समूह की बैठक में अंबेडकर जयंती मनाने तथा पक्षियों के लिए परिंडे लगाने समेत लिए कई निर्णय

सादड़ी। स्थानीय अंबेडकर नगर में सेवा भारती द्वारा संचालित डॉ अंबेडकर वैभव श्री समूह की बैठक सेवा भारती प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली के सानिध्य में गंगा देवी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाने, पक्षियों के लिए परिंडे बांधने, प्रत्येक बालक बालिका को विद्यालय में प्रवेश दिलाने संबंधी कई निर्णय लिए गए।
डॉ अंबेडकर वैभव श्री समूह की मंत्री पुष्पा देवी ने बताया कि बैठक में वैभव श्री समूह की सदस्यों द्वारा जमा बचत व वितरित ऋणों पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने समूह के द्वारा बस्ती में आ रहे परिवर्तन की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सेवा भारती प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली ने डॉ अंबेडकर वैभव श्री समूह के क्रियाकलापों को सराहा तथा इसे समाजोपयोगी उत्पादक कार्यों से जोड़ने की बात रखी।
बैठक में उपस्थित समूह अध्यक्ष ने डॉ अंबेडकर जयंती मनाने व जिला कलेक्टर पाली द्वारा चलाएं जा रहे परिंडा अभियान के तहत उपलब्ध कराए जाने वाले परिंडो को घर घर जाकर लगाने का निर्णय लिया। बैठक में नारंगी, सविता, ममता व मीरा देवी ने भी सुझाव दिए। बैठक का संचालन पूजा ने किया।
इस बैठक में मंजू देवी,मगी देवी,पवनी बाई,सुकी देवी, उर्मिला देवी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सेवा भारती द्वारा स्वावलंबन आयाम के तहत वैभव श्री नाम से स्वयं सहायता समूहों का संचालन किया जाता है। डॉ अंबेडकर वैभव श्री समूह अगस्त 2020से संचालित है।
I view something really special in this web site.