Short NewsNews
डॉ चेतन पुरी गोस्वामी होंगे भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा
भीलवाड़ा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने देर रात आदेश जारी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा के पद पर डॉ चेतन पुरी गोस्वामी को नियुक्त किया गया हैl
डॉ गोस्वामी इससे पूर्व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण के पद पर रह चुके हैं l डॉ गोस्वामी द्वारा जिला एवं राज्य स्तर पर भी स्वास्थ्य परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य उपलब्धि अर्जित की गई हैl
Great site. Lots of helpful info here. I’m sending it to a few friends ans also sharing in delicious. And obviously, thanks in your sweat!