बड़ी खबरशाहपुरा न्यूज

ढिकोला में कृभको का फील्ड डे प्रोग्राम में काश्तकारों को दी जानकारी

शाहपुरा, पेसवानी

अग्रणी सहकारी संस्था कृषक भारती को- ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) द्वारा फील्ड-डे कार्यक्रम का आयोजन ढिकोला ग्राम में किसान के खेत पर किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष ढिकोला समिति, विशिष्ठ अतिथि गिरिराज पटवारी उपाध्यक्ष समिति, कल्याण मल शर्मा-पूर्व पंचायत समिति सदस्य व सम्मानीय अतिथि श्री गोपाल कृष्ण पटवारी,  मोहित वैष्णव, प्रगतिशील किसान रामसुख दहिया सहित 70 किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको – भीलवाड़ा श्री दया राम चौधरी द्वारा किसानों को फसल शस्य क्रियाओं के साथ मृदा परीक्षण, जैविक खेती, उर्वरको का संतुलित उपयोग, जैव उर्वरक व कम्पोस्ट उपयोग के फायदे, बीज उपचार के साथ-साथ किसानों को कृषि, सहकारिता व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कृभको द्वारा किए जा रहे कार्यों, कृभको के उत्पाद, जैव उर्वरक, कम्पोस्ट व प्राकृतिक पोटाश व नवीन उच्च तकनीक द्वारा खेती करने के बारे में विस्तार से बताया गया।

समिति व्यवस्थापक लक्ष्मण खारोल द्वारा समिति में उपलब्ध उत्पादों के बारे में बताया।तथा अतिथियों ने कृभको को खेती किसानी से जुड़ी जानकारी किसानों को देने के लिए धन्यवाद दिया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. I’m impressed, I need to say. Really hardly ever do I encounter a blog that’s both educative and entertaining, and let me inform you, you’ve hit the nail on the head. Your concept is outstanding; the issue is something that not sufficient people are talking intelligently about. I’m very joyful that I stumbled throughout this in my seek for one thing relating to this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button