तखतगढ़ में ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत

सुमेरपुर । उपखंड के तखतगढ़ नगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। गोगरा होते हुए नगर के होली चौक पहुंची। वहां से पादरली प्याउ होकर चक्की गली में पार्षद दारमी देवी के सानिध्य में स्वागत किया ।चक्की गली से मुख्य बाजार,नागचौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची। महिला मंडल की अध्यक्ष वी़णा रावल,अंकिता सोनी सहित महिलाओं ने पर दीपकों से उतारी। वहं से रथ यात्रा तखतगढ़ के कुंदेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची ।दरअसल, शांति कुंज हरिद्वार में स्थापित अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने पर यात्रा निकाली जा रही है। माता भगवती देवी शर्मा व गुरुदेव श्री राम शर्मा की जन्म शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है ।
इस मौके पर महेन्द्र सिंह मेड़तिया,छगनलाल सोनी, पेमाराम कुमावत सांडेराव , बाबूपुरी पावा,पर्वत सिंह राणावत,शोभाराम प्रजापत सांडेराव,रमेश नागर रानी व ओमप्रकाश जी देवासी पाली मौजूद रहे।
कल सुमेरपुर पहुंचेगी यात्रा -कल यानि गुरूवार को यात्रा सुमेरपुर की तरफ प्रस्थान करेगी। यात्रा को लेकर तखतगढ़ सहित ग्रामीण इलाकों में काफी उत्साह है।