तीन राज्यों से पहुंचे भक्त, मंगल गीतों के साथ की पूजा अर्चना

बाली। श्री चामुंडा माता मंदीर प्रबंधन समिति और ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित मेले में सुबह से ही रंग- बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग माँ के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने मंगल गीतों के साथ पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। मेले की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।
पुलिस थाना सादड़ी के निरीक्षक हनवंत सिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल टीम भी मौजूद रही, जिसमें डाॅक्टर वसीम अकरम, डाॅक्टर हिना गोस्वामी सहित अन्य चिकित्सा कर्मी शामिल थे। संवत 1885 में माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी को मंदीर की प्रतिष्ठा की गई थी, इस वर्ष भी मंदीर और समाधि परिसर की विशेष साज -सज्जा की गई। इस दौरान गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।