News

त्रिमूर्ति चोराहे पर गोलीबारी से मचा हड़कंप, सलीम खां गंभीर घायल

  • शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा शहर के व्यस्ततम त्रिमूर्ति चोराहे पर सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो बाइकों पर सवार युवकों ने अन्य बाइक सवार पर अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल फैल गया। गोली लगने से सलीम खां नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय शाहपुरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है। इस बीच काफी तादाद में मुस्लिम समाज के युवा जिला चिकित्सालय में एकत्र हो गये तथा पुलिस से हमलावरों को पकड़ने की मांग की।
घायल युवक सलीम खां भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी से बातचीत करने के बाद उनके साथ ही बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान त्रिमूर्ति चैराहे पर अचानक दो बाइकों पर आए कुछ युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सलीम के सीने में लगने से वह मौके पर ही गश खाकर गिर पड़ा। घटना के बाद पंकज सुगंधी व अन्य लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

WhatsApp Image 2025 10 15 at 18.04.47
फायरिंग की आवाज से चैराहे पर भगदड़ मच गई और आसपास के दुकानदारों ने तत्काल अपने शटर बंद कर लिए। बताया जा रहा है कि हमलावर फायरिंग के बाद बस स्टैंड की दिशा में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से किसी रंजिश को लेकर यह हमला किया गया है। इस सनसनीखेज घटना से शाहपुरा के आमजन में भय का माहौल है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।
शहर के मुख्य चैराहे पर हुई इस फायरिंग ने कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस शहर में गश्त बढ़ाए और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button