बाली: दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में क्रांति मंच की बैठक आयोजित
बाली के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के अंदर क्रांति मंच की बैठक संयोजक प्रवीण प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में नगर के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई. नगर के कई वार्डो की ज्वलंत समस्या पानी सप्लाई के बारे में चर्चा की गई.
मुख्य रूप से बाली नगर में पानी का प्रेशर कम होने से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है इसको लेकर बैठक के बाद एक ज्ञापन जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता रोहिताश कुमार को दिया बैठक में 28 सितम्बर को शहीद भगत सिंह जयंती पर सेवा का सम्मान करने का निर्णय लिया और बैठक में निःशुल्क रक्त जांच का केम्प आयोजित करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया.
बैठक में कमलेश मारू श्रीसेला से लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, रतनपूरी, किरण पूरी, शैतान पूरी, पार्षद शनि बिरावत, लाखाराम देवासी, पार्षद जगदीश वर्मा, भवरलाल विश्वकर्मा, विक्रम मारू, ओबीसी अध्यक्ष बाबूलाल जणवा, मगाराम प्रजापत, गौसेवक हितेश माली आदि मौजूद रहे.संयोजक प्रवीण प्रजापति ने बताया की बैठक के बाद जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता रोहिताश कुमार से पानी की समस्या को लेकर मिलने गए उन्होंने बताया कि कम प्रेशर को लेकर काम किया जा रहा है कमलेश मारू ओर लाखाराम देवासी ने भी अपने वार्ड के पानी की समस्या को लेकर उनसे बात की हितेश माली ने गायों बीमारी को लेकर ओर दुर्घटना को लेकर कहा कि बाली में एक ही गौ सेवा नाम से समिति बने ताकि गौसेवकों को सेवा कार्य मे कोई परेशानी नही हो.