दिनांक 14.9.2024 आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी मे संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता आयोजित हुई
प्रतियोगीता का शुभारम्भ डाॅक्टर ललित राठौड़ ,अतिथि भंवरसिंह राजपुरोहित व समिति कोषाध्यक्ष देवाराम परमार ने मां सरस्वती, ऊँ व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपस्थित डॉक्टर ललित राठौड़ द्वारा हिंदी दिवस पर भैया बहनों को अपने जीवन में आगे बढ़ाने की बात बताई ,कोशिश कर ने वालों की कभी हार नहीं होती कविता के माध्यम से प्रेरित किया और विद्या मंदिर को एक हारमोनियम भेंट किया। आज मुख्य अतिथि के रूप में भंवर सिंह राजपुरोहित जोधपुर प्रांत के गोसेवा विभाग कार्यकारिणी सदस्य निवासी शिवतलाव ने बताया कि गौ माता की सेवा किस प्रकार करनी चाहिए तथा आप द्वारा एक हारमोनियम देने की घोषणा की । विद्या मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष देवाराम परमार ने आभार व्यक्त किया।
आज ही के दिन सादड़ी संकुल के भैया बहनों ने बौद्धिक प्रतियोगिता में नाडोल देसूरी ,घाणेराव ,मुंडारा सादड़ी के चार विद्यालय कुल नौ विद्या मंदिरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें सुलेख, श्रुतिलेख, कविता लेखन कहानी लेखन चित्रकला व भारत मानचित्र प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें निर्णायक की भूमिका पुखराज चौधरी प्रधानाचार्य देसूरी उम्मेददास प्रधानाचार्य घाणेराव जोगेंद्र सिंह प्रधानाचार्य मुंडारा उमा गौड़ सरस्वती शिशु वाटिका सादड़ी ,मुकेश सावंशा सरस्वती शिशु मंदिर ,प्रद्युम्न सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु निकेतन व प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी व सहायक प्रधानाचार्य भैराराम बौद्धिक प्रतियोगिता प्रभारी मांगीलाल लुणिया एवं गोविंद पुरी गोस्वामी आचार्य ने निभाई। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन कर घोष की गूंज के साथ विसर्जन किया ।