दुजाना गांव में धूमधाम से किया गणेश मूर्तियाँ का विसर्जन
- सांडेराव
राकेश कुमार लखारा
दुजाना गांव में गणेश बाल मित्र मंडल व श्री महालक्ष्मी नव युवा सेना की ओर से चल रहे गणेश उत्सव कार्यक्रम मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ।
विसर्जन पूर्व भगवान गणेश को विधिवत पूजन कर वाहन में विराजमान किया गया, जहाँ से उन्हे विसर्जन स्थल ले जाया गया। बैंड, डीजे तथा ढोल नगाड़ों की धुन पर रंग गुलाल उड़ाते श्रद्वालुओं की टोलियां दोपहर बाद से अपने बप्पा को विदाई देने के लिए विसर्जन स्थल की ओर निकल पड़ी जिसका क्रम शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं द्वारा गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पीपल गली व महालक्ष्मी चौक से शुरू हुई शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गो व बाजारों से होते हुए फूटा नाडा तालाब पर पहुंची। जहां शाम को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा भजनों पर झूम रहे थे। श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरिया आदि के जयघोष भी लगाए। इसके उपरांत फूटा नाडा तालाब पर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। गणेश महोत्सव का शुभारंभ 7 सितंबर को शुरू किया गया था। जिसका आज विसर्जन के साथ समापन किया गया है। इस मौके पर लाभ शंकर व्यास, जितेंद्र व्यास, प्रवीण व्यास, प्रकाश त्रिवेदी, ललित व्यास, अरविंद व्यास, किशोर व्यास, राकेश ओझा, नरेश दवे, विपुल व्यास, मनीष ओझा सहित बड़ी संख्या मे श्रद्वालु मौजूद रहे।