News

दुजाना मे एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या कार्यक्रम, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

  • सुमेरपुर


उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव मे बुधवार को भादवा सुदी पूर्णिमा के दिन मेघवालों के बड़े वास मे रामदेव जी मन्दिर प्रांगण मे मेघवाल समाज की ओर से एक शाम बाबा रामदेव भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


भजन संध्या का आगाज उम्मेदाराम व मूलाराम एंड पार्टी खुडाला ने रामदेव जी की आरती से कर बाबा रामदेव की महिमा का बखान किया। भजन संध्या मे भजन गायकों ने बाबा की स्तुति मे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या कार्यक्रम देर सुबह चार बजे क्रम में चलता रहा। बाबा रामदेव के मधुर भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। इस अवसर पर नृत्य कलाकार अरविंद भीनमाल ने भी अपने प्रदर्शन से लोगो का मन मोह लिया।

भामाशाह व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान: भजन संध्या कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा ने मेघवाल समाज की शिक्षा क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बीस छात्र-छात्राएं प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मेवाड़ा ने अपने संबोधन मे समाज का उत्थान व बालिका शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान करने वाले भामाशाह अनाराम मोबारसा, नथाराम जोगशन, सदाराम भोपाजी, डुंगाराम प्रिंसिपल, भगाराम जोगशन, रवि मोबारसा, हकाराम जोगशन, अरविंद मोबारसा, केसाराम जोगशन, रुगनाथराम मोबारसा, रामाराम जोगशन, अनाराम जोगशन का नेतरा सरपंच छगनलाल मेघवाल व समाज सेवी सुरेंद्र परमार ने साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन मे बेहतरीन भूमिका निभाने वाले सखाराम अध्यापक व पत्रकार राकेश लखारा का बाबा रामदेव मंडल की ओर से साफा व माला पहना कर सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व उप सरपंच ताराराम, सुरेश, मिठाराम, हंसाराम, लकमाराम, मांगीलाल, भगाराम, रुपाराम, लछाराम, किशन, किशोर सहित बड़ी संख्या मे मेघवाल समाज के पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

One Comment

  1. I have been exploring for a little for any high-quality articles or weblog posts in this sort of house . Exploring in Yahoo I ultimately stumbled upon this web site. Reading this info So i¦m happy to express that I’ve a very just right uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I so much indubitably will make certain to don¦t put out of your mind this web site and give it a glance regularly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button