दुदनी गांव के रुद्रप्रताप सिंह ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.80% अंक प्राप्त कर किया गांव व माता-पिता का नाम रोशन

दुदनी गांव के प्रतिभाशाली छात्र रुद्रप्रताप सिंह ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 94.80% अंक प्राप्त किए हैं। रुद्रप्रताप की इस उत्कृष्ट उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे चौहान समाज और गांव में भी गौरव का माहौल है।
रुद्रप्रताप के पिता गणपतसिंह चौहान ने उनके शिक्षा जीवन में हर कदम पर साथ दिया और कभी भी हिम्मत नहीं हारी। अनुशासन, मेहनत और आत्मबल के बल पर रुद्रप्रताप ने यह उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
उनकी इस उपलब्धि पर गांव के पूर्व सरपंच बलवंतसिंह चौहान ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। परिवारजनों ने रुद्रप्रताप को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने भी रुद्रप्रताप की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। रुद्रप्रताप की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि समस्त गांव के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।
I really appreciate this post. I have been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thanks again!
Hey there, You have performed a great job. I will certainly digg it and in my view recommend to my friends. I’m sure they’ll be benefited from this web site.