दुदनी गांव में दुग्ध उत्पादकों को मिला बोनस, वार्षिक अधिवेशन संपन्न

बाली, दुदनी। उपखंड बाली क्षेत्र के दुदनी गांव में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन एवं बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति ने वर्ष 2021 से 2024 तक के बोनस का वितरण किया, जिसमें दर्जनों उत्पादकों को ब्लैंकेट व अन्य प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की गई।

समारोह का शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्र के पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों के समर्पण व मेहनत का परिणाम है। उन्होंने पशुपालकों की कठिनाइयों को समझते हुए उनकी सराहना की और दुग्ध उत्पादन को और अधिक बढ़ावा देने की बात कही।
इस अवसर पर मोहब्बत सिंह, बलवंत सिंह, पोमाराम देवासी, रुपाराम देवासी एवं अरविंद कुमार प्रजापत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महिलाओं ने दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया, जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समिति द्वारा वार्षिक लाभांश की घोषणा के साथ-साथ उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों को भी पुरस्कृत किया गया, जिससे पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों का उत्साहवर्धन हुआ।













