दुबई में जांगिड समाज के प्रसिद्ध उद्घोषक तिलोक सुथार का भव्य स्वागत सम्मान

पाली/दुबई। भारत में जांगिड़ समाज के विख्यात मंच संचालक तिलोक सुथार के पांच दिवसीय दुबई यात्रा के दौरान समाज बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया । सूत्रों ने वाट्स एप पर बताया कि दुबई में वीपीबीजी द्वारा एक पांच सितारा होटल में उनके सम्मान में समाज का एक स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया, जिसमे सुथार का परम्परागत राजस्थानी साफ़ा बंधवाकर शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
पिंक लाइन इंटीरियर में हुए स्वागत समारोह में कंपनी के सीएमडी नरपत कुलरियां , मनोहर कुलरियां, भगवत कुलरियां, पेपाराम सुथार ने राजस्थानी साफ़ा बंधवाकर शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नरपत सुथार रामसर ने कहा कि दुबई में आने वाले सभी समाज बंधुओ के स्वागत सत्कार में हम हमेशा तैयार रहते हैं ।
इस दौरान उद्योगपति गणेश सुथार , अमराराम चोयल, नरपत कुलरियां जलोडा, मनोहर कुलरियां जलोडा, मोहन भदरेंचा, अर्जुन सुथार, सुवा कुलरियां जलोड़ा , पुखराज सुथार, लीलूराम सुथार, भोमाराम सुथार आदि उद्योगपतियों सहित करीब 150 समाज बंधु उपस्थित रहे । राष्ट्रीय उद्घोषक सुथार ने अबु-धाबी में प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन किए ।