दुर्गाडीह शहीद स्थल पहुंचे विधायक माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
वीर सपूतों का बलिदान झारखंड हमेशा याद करेगा - मथुरा प्रसाद महतो

- टुण्डी
टुण्डी के दुर्गाडीह स्थित शहीद स्थल पर आज़ दो फ़रवरी को हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद दिवस के रूप में मनाया गया।
ज्ञात हो कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन द्वारा महाजनी प्रथा के खिलाफ चलाए गए आन्दोलन में करीब चौंतीस वीर सपूत शहीद हो गए हैं यह आन्दोलन 1973 में जैसा कि गांव के बुजुर्गों से पता चलता है कि यहां महाजनी प्रथा के खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन गुरु जी के द्वारा चलाया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से करीब चौंतीस वीर सपूत शहीद हुए थे। उन्हीं वीर सपूतों की याद में हर वर्ष दो फरवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है।
आज़ उन्हीं वीर सपूतों के याद में दुर्गाडीह स्थित शहीद स्थल पर झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्थल पहुंचे और बारी बारी से सभी शहीदों को पुष्प अर्पित किया और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों के याद में दो मिनट का मौन धारण करते हुए नमन किया। साथ ही चार फरवरी को धनबाद में झामुमो द्वारा स्थापना दिवस पर टुण्डी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता गोल्फ ग्राउंड धनबाद पहुंचने की अपील की गई।साथ ही कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्रों में छुटे सभी विकास कार्यों की सूची दो दिनों में सौंपने का बात कही। ताकि सभी योजनाओं को डी एम एफ टी फंड से कार्यान्वित कराया जा सके।
मौके पर झामुमो धनबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा मीना हेंब्रम, फूलचंद किस्कू,विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, कामेश्वर प्रसाद सिंह,अकरम हुसैन, मैनेजर हेब्रम ,श्रवण बेसरा, सुरेन्द्र सोरेन, धनेश्वर मुर्मू, आनंद महतो, मोनिका देवी, जैनुल अंसारी, जयप्रकाश सिंह,श्रवण टुडू,मिहिसर हांसदा,शहादत अंसारी, पूर्व वार्ड सदस्य मो० जाहिद अंसारी, अनवर अंसारी,मंगल मुर्मू, वीरू सिंह, संतूलाल किस्कू, सहोगी मुर्मू, समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।