देलवाड़ा ग्राम में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
- देवली कलां
दिलीप चौहान
निकटवर्ती ग्राम देलवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से स्वच्छता पखवाड़े में वाद-विवाद का आयोजन किया गया और ग्राम में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रकट किए। पंचायत शिक्षक किशोर कुमार ने बताया विद्यालय में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नामों की घोषणा संस्था प्रधान विनिता बंसल ने की और बच्चों से हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आहवान किया।
जागरूकता रैली शिक्षक रामकिशोर सालोदिया और शिक्षक देवेन्द्र गण्डेर के नेतृत्व में निकाली गई। रैली के दौरान अध्यापकों ने ग्रामीणों से संपर्क कर स्वच्छता से जुड़े विविध मुद्दों जैसे-साफ-सफाई, जल भराव, जल संरक्षण, शौचालय की सफाई आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य शकुन्तला शर्मा, प्रथम सहायक संगीता शर्मा, अध्यापक देवेन्द्र गण्डेर, किशोर कुमार, रामकिशोर सालोदिया, पारसमणि मिश्रा, ममता जाखड़, मंजु चौधरी, शिवराज चौधरी, सुमित्रा हरितवाल आदि स्टाफ़ उपस्थित रहा।