देवली कलां में सीआर सिंगाड़िया जिला नोडल प्रभारी हुए सम्मानित
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि जीपीएफ विभाग ब्यावर जिले प्रथम ओएसडी नोडल अधिकारी नियुक्त
- देवली कलां
दिलीप चौहान
ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित डॉ अम्बेडकर भवन परिसर में डॉ अम्बेडकर विकासशील मंच के पदाधिकारियों के सानिध्य में सीआर सिंगाड़िया बने जिला नोडल प्रभारी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि जीपीएफ विभाग ब्यावर जिले प्रथम ओएसडी नोडल अधिकारी नियुक्त होने के बाद प्रथम बार देवली कलां में पहुंच ने पर डॉ अम्बेडकर विकासशील मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा साफा माला पहनाकर, पंचशील भिम दुपट्टा से जोश के साथ स्वागत किया गया। तथा साथ ही भारतीय संविधान उद्देशिका प्रस्तावना एवं बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर राष्ट्रमाता रम्माबाई संयुक्त तस्वीरें देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि जीपीएफ विभाग जयपुर के निदेशालय के निदेशक हेमपुष्पा शर्मा ने आदेश जारी कर ब्यावर जिले के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि जीपीएफ विभाग ब्यावर के सहायक निदेशक छगनलाल सिंगाड़िया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस दौरान समाज सेवी विरमदेव चौहान गांधीधाम गुजरात, समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान, समाज सेवी रामेश्वरलाल चौहान देवली कलां, धनश्याम सिंगाड़िया जैतारण, धर्मवीर चौहान, अविनाश रेगर, सोहनलाल, जगदीश चौहान, सुरेश चौहान, कम्पोटर दिग्विजय चौहान, रेगर जाग्रति विकास ऐशोशयन के प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान, कान्ति लाल चौहान,पदिप रेगर, राहुल चौहान,औम प्रकाश चौहान, धनश्याम चौहान , सहित अन्य कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।