देवासी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कोठार ने जीता खिताब

बाली। उपखंड बाली क्षेत्र के चांचौड़ी में देवासी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मेहमान टीम कोठार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम कोठार और उपविजेता टीम मेजबान चांचौड़ी रही।
समाज के होनहार युवाओं और बुजुर्गों की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। नवीन देवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में “बेस्ट बॉलर,” “बेस्ट बैट्समैन,” “मैन ऑफ द मैच,” और “मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब कोठार के प्रकाश होल्डर ने जीता। उनके जबरदस्त छक्कों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
इस टूर्नामेंट में बाली परगने के 4 मेहमान खिलाड़ी और कोठार स्टार इलेवन के 7 खिलाड़ी शामिल हुए। समाज के कई जिलों के टॉप खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजन समिति ने मेहमान खिलाड़ियों का मान-सम्मान करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।
टूर्नामेंट के दौरान कोठार की मालपरजी क्रिकेट टीम को “सबसे संतुलित टीम” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चांचौड़ी युवा शक्ति की भूमिका को आयोजन समिति और समाज के लोगों ने सराहा।